


जमशेदपुर: सीताराम डेरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां सीताराम डेरा थाना अंतर्गत ह्यूमन पाइप निर्माण नगर में शनिवार की सुबह घर पर सोए परिवार के ऊपर छत गिरने से बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग दब गए चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े और मलबे को हटाकर किसी तरह से तीनों को बाहर निकाला गया. उसके बाद तीनों को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
घायलों में बुजुर्ग महिला रेणुका दास (82) उनका बड़ा पुत्र विनोद दास (47) एवं छोटा पुत्र प्रवीण दास (40) वर्ष शामिल है. बताया जाता है कि महिला रेणुका दास के हाथ और पांव टूट गए हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि रेणुका दास के पति का निधन हो चुका है दोनों बेटे किसी तरह मजदूरी कर अपना एवं बुजुर्ग मां का पालन पोषण करते हैं. बुजुर्ग महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिलता है. बरसों से परिवार मिट्टी एवं खपरैल के मकान में रहने को मजबूर है. लगातार बारिश के कारण दीवार कमजोर होने एवं बांस- बल्लियों के सड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ.