


चांडिल: अनुमंडल के नीमडीह थाना में बीते 14 जून को झुनू महतो नामक महिला ने अपने ही गांव के सात लोगों पर डायन- बिसाही के मामले में अगवा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि संजय महतो की बीमारी को लेकर उसपर झूठा आरोप लगाते हुए उसे घर से उठाकर एक अन्य गांव में बंद कर दिया गया. पूरी रात उसे धमकाया गया कि अगर उसने संजय को ठीक नहीं किया तो उसे काटकर फेंक दिया जाएगा. सुबह कुछ ग्रामीणों के पहुंचने पर उसे छोड़ा गया.
झुनू महतो ने इस घटना की लिखित शिकायत 14 जून को नीमडीह थाने में पद्मश्री अवॉर्डी छुटनी महतो के साथ जाकर की. लेकिन अब तक किसी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई है. इधर थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ डायन प्रताड़ना से सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा गया है. इस मामले के जांच अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर पद्मश्री छुटनी महतो द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर समझौता कराने के नाम पर प्रति आरोपी दो हजार रुपए मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा पूर्व में भी आदित्यपुर थाने में इस तरह का मामला दर्ज कराया गया था जो बाद में झूठा साबित हुआ था.