


जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक खड़ी मेमू ट्रेन की खाली कोच से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एएसआई पीके झा ने रेल कर्मियों को दी, जिसके बाद रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रेल पुलिस ने मामले में यूडी (अज्ञात मृत्यु) केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रेन का खाली कोच आदित्यपुर स्टेशन से टाटानगर लाया गया था। ट्रेन ड्यूटी गार्ड ने जांच के दौरान बताया कि आदित्यपुर से ट्रेन खुलने के समय भी महिला कोच में अचेत अवस्था में थी।फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ मिलकर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके। शव की शिनाख्त नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे यह मामला रहस्यमयी बन गया है। रेल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।