


दिनांक 11/6/25 को श्याम युवा मंडल टेल्को जमशेदपुर के बैनर तले आगामी 14 जून को होने वाले श्री श्याम महोत्सव -2025 के तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कार्यक्रम की *रूपरेखा,अद्भुतदरबार,छप्पनभोग,अतिथियों के आगमन आदि * विषयों पर चर्चा हुई ।
महोत्सव के जजमान श्री संजय पलसानिया (संरक्षक, श्याम युवा मंडल) रहेंगे । जो की समाज सेवी के रूप में हर जगह जुड़े रहते है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओड़िसा राज्य के पूर्व राज्यपाल श्री रघुबर दास जी रहेंगे । उनके साथ अतिथि के रूप में श्री शंकर सिंघल जी , श्री अभिषेक अग्रवाल ( गोल्डी ) जी , श्री अरुण बँकरेवाल जी , और श्री श्याम सुंदर खेमानी जी रहेंगे ।
सभी सदस्यों में इस बार के इस आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्वरणीय बनाने का संकल्प लिया है ।