


सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के समीप गुरुवार तड़के ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रेलर सड़क किनारे बने दुकान में एवं एक ट्रक वन विभाग के कार्यालय में घुस गया. वहीं घटना के बाद दोनो वाहन के चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना में दुकान के अंदर सो रही एक सत्तर वर्षीय महिला को हल्की चोट आई है, जिसको सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आयरन ओर लदा ट्रक संख्या ओडी14डब्लू 8244 कांड्रा की ओर जा रहा था.
सदर अस्पताल के समीप किसी वाहन को ओवरटेक करने लगा. ओवरटेक करने के क्रम में विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर संख्या जेएच 05डीएस1759 के आगे के दाहिने तरफ का हिस्सा ट्रक के पीछे से टकरा गया. जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गया और ट्रक जाकर वन विभाग के कार्यालय के गेट को तोड़ते हुए कैंपस में घुस गया. वहीं ट्रेलर सड़क किनारे बने दुकान की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. दुकान के अंदर सहोदरा महतो नमक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला सो रही थी. ट्रेलर के दुकान में घुसने से बुजुर्ग महिला के सिर में चोट लग गई जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.