


ओडिशा से एक सप्ताह पूर्व लूटे गए विस्फोटक को झारखंड के सारंडा क्षेत्र से सुरक्षाबलों की ओर से बरामद कर लिया गया है. यह सफलता पुलिस को गुप्तचरों के माध्यम से मिली है. इसके बाद टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की गई और चौकाने वाला खुलासा हुआ.
तिरिलपोशी में की गई थी छापेमारी
बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के तिरिलपोशी में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान ही विस्फोटक को बरामद किया गया है. पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ा. जमीन खोदने का काम भी किया गया. इसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
जिस तरह से विस्फोटक बरामद किए गए हैं उससे तो पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को लग रहा है कि नक्सलियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. अगर विस्फोटक बरामद नहीं होता तब आने वाले दिनों में बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.