


जमशेदपुर के एमजीएम थानांतर्गत रुहिडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति सिंह के हत्या का आज पुलिस ने उद्भेदन करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सीएचओ ज्योति सिंह लिव इन रिलेशनशिप में अपने पार्टनर प्रेमी विजय मोहन सिंह के साथ रह रही थी। विजय मोहन को इस बात का शक था कि ज्योति का किसी और क साथ भी प्रेम प्रसंग है। इस बात को लेकर दोनों के बीच 18 अप्रैल को तीखी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद घर में रखे धारदार गैंते से उसपर प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। यहां प्रारम्भिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेजा दिया गया था जहाँ इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गई।