नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए दो विशिष्ट सेमिनार: AI और CSR के नए आयामों पर हुई ज्ञानवर्धक चर्चा…

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए दो विशिष्ट सेमिनार: AI और CSR के नए आयामों पर हुई ज्ञानवर्धक चर्चा…

Spread the love

झारखंड : झारखंड के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार ) को दो महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किए गए, जिन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के गहरे पक्षों से रूबरू कराया।

पहला सेमिनार “AI in Neuro-Symbolic Dimensions: The New World Order” विषय पर आयोजित किया गया, जिसे Jamshedpur Management Association के सहयोग से संपन्न किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता तामीर शहीद रहे, जिन्होंने AI के न्यूरो-सिम्बोलिक डाइमेंशन्स और नई विश्व व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार AI अब केवल डेटा विश्लेषण तक सीमित न रहकर मानवीय सोच और प्रतीकों की गहन समझ के साथ तकनीकी क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दूसरा सेमिनार “Beyond Greenwashing: Authentic CSR as a Tool for Deep Brand Affinity” विषय पर आयोजित किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में श्री केशव कुमार ने अपने विचार साझा किए। इस सत्र में उन्होंने बताया कि कैसे प्रामाणिक CSR पहलों के माध्यम से ब्रांड उपभोक्ताओं के साथ गहरे और टिकाऊ संबंध बना सकते हैं। साथ ही, उन्होंने सतही ग्रीनवॉशिंग रणनीतियों के खतरे और जिम्मेदार ब्रांडिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इन सेमिनारों में BBA, B.Com, MBA और BBA LLB के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों ने सत्रों के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और वक्ताओं से व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय ने इस अवसर के माध्यम से विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों से जोड़ने तथा उनके समग्र विकास में योगदान देने का सफल प्रयास किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *