


जमशेदपुर।
दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग की ओर से बताया गया कि वन भूमि पर मकान, बाउंड्री, चबूतरा और शौचालय जैसी संरचनाओं का अवैध निर्माण कर कब्जा किया गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके अब तक कई अतिक्रमणकारी भूमि खाली नहीं कर रहे हैं।
वन क्षेत्र पदाधिकारी, दलमा वन्यप्राणी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसे देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्रों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रमुख मामलों में एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा स्थित गोकुलनगर टोला में जगदीश महतो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। वहीं, पारडीह मौजा के अंतर्गत सुनिल किस्कू, अरुण किस्कू, लिम्बू किरकू और राजकुमार द्वारा किए गए अतिक्रमण को 17 और 18 जून को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि दलमा क्षेत्र की जैव विविधता और वन्य जीवन की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।