


साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में सामाजिक संस्था प्रयत्न के द्वारा ज़रूरतमंद लोगो के बीच रात्रि भोजन का वितरण किया गया। संस्था की ओर से समर झा ने बताया कि ऐसा आयोजन संस्था की ओर से निरंतर कई वर्षों से किया जा रहा है ।संस्था द्वारा अभी तक कुल 2000 लोगो के बीच भोजन वितरण किया जा चुका है।हमारा एक मात्र उदेश्य सेवा भाव है और हमारा बस इतना प्रयास रहता है की कोई भूखा ना सोये।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम संस्था के लोगो द्वारा करने का लक्ष्य रखा गया है ।इस अवसर पर राहुल प्रसाद,दुर्गेश कुमार,भास्कर,अंकित,अभिनन्दन,राहुल कुमार,रितेश झा,एवं अन्य कई लोग ऊपस्थित थे।