


संकल्प, सेवा, सहयोग और समर्पण से ओतप्रोत सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) द्वारा रविवार को बिस्टुपुर के माइकल जॉन प्रेक्षागृह में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह न केवल एक कार्यक्रम था, बल्कि यह हजारों लोगों की भावनाओं और उनके समाजसेवा के संकल्पों को प्रदर्शित करने का एक अद्वितीय माध्यम बन गया.
20 साल से अधिक समय से कोल्हान क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देने वाली टीम PSF ने इस सम्मान समारोह को देश के लौह पुरुष रतन टाटा, पहलगाम की घटना में शहीद हुए लोगों और भारतीय सेना के वीर जवानों के नाम समर्पित किया.
मुख्य अतिथियों द्वारा समारोह की शोभा बढ़ाई
समारोह में विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर, आईएएस स्मिता नागेसिया, जेबीसी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, स्पेशल मजिस्ट्रेट मृत्युंजय कुमार, सचिव नलिनी राममूर्ति, समाजसेवी डोलन डे, आस्तिक महतो, और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान 300 से ज्यादा लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
अतिथियों द्वारा की गई विशेष व्यवस्था की सराहना
टीम PSF ने प्रत्येक अतिथि का स्वागत झारखंडी संस्कृति और परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़े की थाप पर छऊ नृत्य से किया और उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया. समारोह स्थल पर पार्किंग, फास्ट एड सेंटर, एम्बुलेंस जैसी सुरक्षा और स्वच्छता की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी.