


शहर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 10 में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. देर रात करीब 2 बजे दो तेज रफ्तार कारें आपस में रेस कर रही थीं, इसी दौरान होंडा अमेज कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मारते हुए एक चाय दुकान में जा घुसी. हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि चाय दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
स्विफ्ट और होंडा अमेज में थी रेस, हादसे में दुकान चकनाचूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्विफ्ट और होंडा अमेज कारें पारडीह से मानगो चौक की ओर तेज गति से रेस कर रही थीं. इसी दौरान होंडा अमेज का चालक अनस नियंत्रण खो बैठा और पहले सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर चाय दुकान में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार का एयरबैग खुल जाने के कारण कार सवारों दोनों युवकों की जान बच गई.
दो युवक घायल, इलाज जारी
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार चालक अनस तथा उसके साथी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. वहीं, स्विफ्ट कार सवार मौके से फरार हो गए.