झारखंड खैनी के पार्टनर नितिश प्रकाश के आवास पर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है. इस बीच उनके व्यवसायिक पार्टनर पंकज चिरानिया के आवास पर भी आयकर टीम ने दबिश दी है. छापेमारी के बाद पूरे चाईबासा के व्यवसायियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि नितिश प्रकाश के आवास और कार्यालय दोनों में छापेमारी की जा रही है.
झारखंड, बंगाल व ओडिशा में चर्चित है झारखंड खैनी
झारखंड खैनी की बात करें तो यह झारखंड के साथ-साथ ओडिशा और बंगाल में भी काफी चर्चित है. खासकर गांव के लोग इस खैनी को बेहद पसंद करते हैं. इसका मूल्य 10 रुपये है. लोग बने हुए इस खैनी के पैकेट को हाथोंहाथ ले लेते हैं.
काजगातों को खंगाला
बताया जा राहा है कि आइटी टीम की ओर से आवास और कार्यालय में कागजातों को खंगालने का काम किया जा रहा है. छापेमारी में आइटी को क्या हाथ आया है इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है.