नीमडीह अपहरण और हिंसा कांड में नया मोड़, युवती ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने का किया दावा, राजनीतिक रंग लेने लगा मामला, बाबूलाल मरांडी और विद्युत महतो ने फेसबुक पर पोस्ट की प्रतिक्रिया

नीमडीह अपहरण और हिंसा कांड में नया मोड़, युवती ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने का किया दावा, राजनीतिक रंग लेने लगा मामला, बाबूलाल मरांडी और विद्युत महतो ने फेसबुक पर पोस्ट की प्रतिक्रिया

Spread the love

सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में कथित अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती रीता ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म अपनाकर फिजा खातून नाम धारण कर लिया है. युवती ने इस संबंध में दो शपथपत्र प्रस्तुत किए हैं, एक सार्वजनिक नोटरी और दूसरा कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष एफिडेविट. उसके मुताबिक, रीता ने बिना किसी दबाव के कलमा पढ़कर धर्म परिवर्तन किया और 19 मार्च 2025 को पश्चिम बंगाल के इलामबाजार मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कार्यालय में मोहम्मद तस्लीम आलम से निकाह किया. विवाह प्रमाणपत्र के अनुसार वधू की उम्र 19 वर्ष और वर की उम्र 32 वर्ष दर्ज है, तथा मेहर की राशि 25,786 रुपये तय की गई थी । इधर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की रात युवती का कथित रूप से पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर लिया गया था और पुलिस प्रशासन ने बरामदगी या गिरफ्तारी में कोई तत्परता नहीं दिखाई. इस घटना के बाद 26 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने झिमरी हाट बाजार स्थित आरोपी से जुड़े कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती है और स्थिति शांतिपूर्ण होने के बावजूद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं, मामला अब यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि युवक तस्लीम तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है. उन्होंने पुलिस से त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने भी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राज्य में जब से झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनी है इस तरह की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दूसरी ओर, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *