आदित्यपुर : बुजुर्गो को साइबर फ्रॉड से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित हो रहा ” द सोशल पाठशाला ” ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

आदित्यपुर : बुजुर्गो को साइबर फ्रॉड से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित हो रहा ” द सोशल पाठशाला ” ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

Spread the love

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएमसी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के प्रोप्रइटर दीपक दोकानिया और दीपाली दोकानिया की पुत्रवधू महिमा भालोटिया दोकानिया 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों (ओल्डर एडल्ट) को सायबर फ्रॉड से बचाने के लिए “द सोशल पाठशाला” ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का संचालन कर रही हैं. इसके तहत ऑनलाईन तरीके से जूम, एम आधार, ईमेल से मेल आदि के माध्यम से ओल्डर एडल्ट को स्मॉर्ट फोन, लैपटॉप, फ्रॉड, स्केम, सेफ्टी, सिक्यूरिटी आदि के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जा रही है

मिलान (इटली) से लग्जरी गुड्स एंड सर्विसेस मैनेजमेंट में मॉस्टर्स की पढ़ाई पूरी कर चुकी महिमा मैरियट इंटरनेशनल, हॉस्पिटलिटी के मार्केटिंग और ब्रॉंडिंग विभाग में काम करने के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण देने का काम करती थी. महिमा ने वर्ष-2020 में ये काम शुरू किया गया तथा उनके द्वारा अब-तक लगभग पांच हजार लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अथवा ओल्डर एडल्ट दि सोशल पाठशाला ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए 399 रुपये से लेकर 499 रुपये मासिक फी निर्धारित है. इस दौरान दीपाली दोकानिया भी उपस्थित थी.

5 हजार से अधिक लोगों को किया है ट्रेंड

ट्रेनर महिमा भालोटिया दोकानिया ने बताया है कि अब तक हजारों ऑनलाइन सेशन में इन्होंने 5000 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी है, जिससे वह टेक्निकल रूप से जानकारी हो रहे हैं और उन्हें काफी फायदा मिल रहा है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *