


रविवार को जमशेदपुर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एमजीएम अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का रुख किया जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई प्रकार की कमियां पाई। इमरजेंसी वार्ड में व्याप्त असुविधा और अव्यवस्था को देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने गहरी चिंता जताई। इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए मरीजों की स्थिति को जब स्वास्थ्य मंत्री ने देखा तो वह काफी नाराज हुए । मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की एमजीएम अस्पताल कि इस तरह की व्यवस्था काफी चिंताजनक विषय है मरीज का इलाज जमीन में लेट कर किया जा रहा है अस्पताल में बेड की भारी कमी, दवाइयां की अनुपलब्धता तथा गंदगी इस अस्पताल के लिए काफी चिंताजनक विषय है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अस्पताल में जरूरत के सभी सामानों की सूची अविलम्ब मंत्रालय को प्रस्तुत की जाए ताकि संसाधनों को जल्द से जल्द अस्पताल में उपलब्ध कराया जा सके ताकि मरीज का इलाज निर्बाध रूप से हो सके इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने दवाइयां की गुणवत्ता की भी जांच की आपको बता दे की एमजीएम अस्पताल पूरे कोल्हान के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल है लेकिन यहां सुविधा के नाम पर सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य से खेलवाड़ की जाती है