एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

Spread the love

जमशेदपुर, चांडिल स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक पत्रकार वार्ता (प्रेस मीट) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी।

प्रवेश हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रम –
सत्र 2025-26
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित कर रहा है:

स्नातक पाठ्यक्रम:

BBA, BCA, B.Com, BA in Journalism
BA (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र)

प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स:
B.Sc. नर्सिंग, G.N.M., D.Pharm

शिक्षा से संबंधित कोर्स:
B.Ed., D.El.Ed.

एमबीएनएस की यात्रा –

शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था वर्ष 2017 में B.A. कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। वर्ष 2018 में B.Com की शुरुआत हुई और 2021 में B.Ed. और D.El.Ed. कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (D.Pharm) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (B.Sc. Nursing और G.N.M.) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं।

उत्कृष्ट परिणाम – छात्रों की मेहनत का परिणाम

👉B.Ed. सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

👉D.El.Ed. सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे।

संस्थान की विशेषताएँ –

आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष BBA और BCA कोर्स को AICTE से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त D.Pharm, Nursing, B.Ed., D.El.Ed. और अन्य कोर्सों के लिए PCI, NCTE, JNRC और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है।

कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए:

👉प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था
👉आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएँ उपलब्ध
👉अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम

एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स
NH33, असनबनी, होटल वेव इंटरनेशनल के पास, जमशेदपुर, चांडिल
फोन:
वेबसाइट: www.mbnsinstitutes.com

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *