स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु ,पथ निर्माण विभाग,नगर विकास विभाग की 28 करोड़ रुपए से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के कार्य का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु ,पथ निर्माण विभाग,नगर विकास विभाग की 28 करोड़ रुपए से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के कार्य का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया

Spread the love

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग अंतर्गत 26.5 करोड़ रुपए की मानगो केदार बागान में संकोसाई रोड नंबर 5 से गुडरूबासा डिमना बस्ती,हयात बस्ती रोड बालीगुमा बागान क्षेत्र से जे.वी.महतो होम रोड,संकोसाई रोड नंबर 05 पुल के पास से केदार बागान रोड,यशु भवन (ओल्ड पुरुलिया रोड पर) से अलीबाग कॉलोनी रोड ,मानगो-पारडीह रोड नंबर 2 से रोड नंबर 07 मदीना मस्जिद रोड तक,मानगो डिमना रोड से राजेंद्रनगर रोड,मानगो पारडीह रोड से एकरा बस्ती हलधर महतो कॉलोनी,मानगो मैंन रोड से गुरुद्वारा रोड नजरिया मज़ार लाइन रोड,पोस्ट ऑफिस रोड लूथी टावर से ग्रीन फील्ड कॉलोनी,पोस्ट ऑफिस रोड से वास्तु विहार होते हुए वैकुंठ नगर,मानगो बाजार टैंक रोड से पायल टॉकीज उलीडीह रोड,NH 33 मंगल कॉलोनी से NH 33 शांति विहार,बालिगुमा NH 33 से न्यू ग्रीन सिटी होते हुए खड़िया बस्ती गंगा विहार में कालीकृत सड़क निर्माण साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तगर्त पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो डिमना आदर्श नगर से गोकुलनगर के बीच जगन्नाथ महतो के घर के पास नाला पर पुल,नगर विकास विभाग अंतर्गत 22 लाख रुपए से कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक न.3 एवं कदमा रामजन्म नगर में छठ घाट निर्माण,नगर विकास विभाग अंतर्गत 1.26 करोड़ रुपए से जोगर्स पार्क नियर शहीद निर्मल सेवा सदन शास्त्रीनगर ब्लॉक नं. 3 का सौदर्याकरण होर्टिकल्चर लैंड स्केपिंग के साथ चहारदिवारी मजबूतीकरण कार्य हेतु विधिवत पूजा अर्चना नारियल फोड़ विभिन्न योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया.इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास का कार्य ना रुका था ना रुकेगा.मैं व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले एवं सोसायटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिलता भी हूं और ऑन स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करने का प्रयास करता हूं.उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया हूं ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे.इस दौरान प्रभात ठाकुर,बबुआ झा, सुभाष बोस,रूपेश कुमार,अमित प्रसाद,सोंटी रजक, चिराग सिंह,जितेंद्र सिंह,राजकुमार दास ,राजेश रजक,राजू दास,अभिषेक मोहंती,अशोक सिंह,नीतीश पोद्दार,मुकेश गुप्ता,नीतीश मित्तल,राकेश दास,सुरेंद्र गुप्ता,अखिलेश सिंह,जीतू ,दुर्गा सिंह,पप्पू सिंह उज्जैन,जयंत,सुबोध पाल,सोनू उपाध्याय,उत्तम मंडल,माजिद अख्तर,छोटू, सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बहुत से कार्यकर्ता गण उपस्थित थे..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *