सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के पूर्व छात्र सुधांशु कुमार ने किया शिक्षक-छात्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन.. कहा मंजिल उन्हीं को मिलती है.. जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता.. हौसलों से उड़ान होती है…

सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के पूर्व छात्र सुधांशु कुमार ने किया शिक्षक-छात्र मिलन समारोह का भव्य आयोजन.. कहा मंजिल उन्हीं को मिलती है.. जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता.. हौसलों से उड़ान होती है…

Spread the love

जमशेदपुर : सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के 2007 बैच के छात्र सुधांशु कुमार द्वारा रिवाह रिज़र्ट में शिक्षक-छात्र मिलन समारोह का 13 अक्टूबर को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी श्री सुधांशु कुमार द्वारे की गाई जो कि पूर्व में मांझी टोले में आदित्यपुर के रहने वाले हैं जो अब बेंगलुरु में 250 करोड़ की कंपनी के संस्थापक हैं और 8 साल बाद जमशेदपुर में आकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया और हाल ही में सुधांशु ने सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल में 2 कंप्यूटर लैब बनवा कर 35 हाई कॉन्फिगरेशन कंप्यूटर दान किए ताकि स्कूल के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि फादर एडवर्ड सलदान्हा (सेंट जोसेफ कैथेड्रल के पैरिश पुजारी) और फादर जयराज इग्नेशियस एस (सेंट मैरीज हिंदी हाई स्कूल के सचिव) भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में स्कूल की सारी सेवानिवृत्त शिक्षक तथा नियमित संके सदास्य मौजुद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इन सब लोगो को फिर से एक जगह एकता करने का काम सेंट मैरीज के छात्र दिव्यांशु कुमार (2010) जो सुधांशु कुमार के ही भाई हैं और नीलेश कुमार (2010) ने किया। इस कार्यक्रम की एंकर नेहा मिश्रा थीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार (2012) और विकाश ओझा (2005) ने भी अहम भूमिका निभाई। नियामित संके सदास्यो को एकाट्रिट करने में बेलिना जोसेफ शिक्षिका ने भी सहयोग किया। सारी शिक्षाओ ने कार्यक्रम सफल होने पर छात्रों के मेहनत की काफी सराहना की और सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के सबसे बड़े इन्फ्यूएंसर मनोज डे, उनके साथ देश के बड़े इन्फ्लूएंसर अमरेश भारती, योगेन्द्र सैनी, प्रतीक साहनी दया शंकर मौर्य आदि सम्मिलित हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *