जमशेदपुरके सिदगोड़ा थानांतर्गत गाय चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह 3 गाय सड़क किनारे बैठी हई थी। तभी एक सफेद स्कोर्पियो वहाँ आकर रुकती है और उसमें से एक युवक उतरता है और रस्सी के सहारे जबरन गायो को गाड़ी के अंदर डाल देता है। जैसे ही गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ती है, वह अनियंत्रित होकर पलट जाती है। गाड़ी के पलटने से पीछे का दरवाजा खुल गया जिससे तीनो गाय बाहर आ गई। घटना के बाद घबराये युवक गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घटना की सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर गौ तस्कर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि रास्ते पर घूमने वाली लावारिस गायों पर गौ तस्करों की सीधी नज़र है। वे मौके का फायदा उठाकर इन गायो की चोरी कर इनका तस्करी करते है।
Posted inGeneral