सिंहभूम चैम्बर की वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन में संपन्नव्यापार एवं उद्योग के विकास के लिये तत्पर है चैंबर।व्यापार में ए.आई एवं अन्य टेक्नोलॉजी का उपयोग समय की मांग -विजय आनंद मूनका

सिंहभूम चैम्बर की वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन में संपन्नव्यापार एवं उद्योग के विकास के लिये तत्पर है चैंबर।व्यापार में ए.आई एवं अन्य टेक्नोलॉजी का उपयोग समय की मांग -विजय आनंद मूनका

Spread the love


सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 73वीं वार्षिक आमसभा चैम्बर भवन, बिस्टूपुर में संपन्न हुई। आमसभा के दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुये आमसभा की कार्रवाई आरंभ की।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान चैम्बर ने पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन एवं सदस्यों की कर्मठता और काम के प्रति लगन से लगातार नया आयाम स्थापित किया है उन्होंनें कहा कि एक वर्ष के दौरान व्यापार एवं उद्योगों से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास हमने किया है।उन्होंने कहा की चैंबर आने वाले वक्त में व्यापार के बदलते स्वरूप के तालमेल करते हुए अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निर्वहन हेतु तैयार है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि आप सजग रहें तभी हम सजग हो पायेंगे।उन्होंने आह्वान किया की अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहें ताकि हम उन्हें संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले दिनों रंगदारी के लिये कुछ सदस्यों के पास फोन आये थे सूचना मिलने परउन्होंने हमारी जानकारी में लाया जिसे हम वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस हमने जिला पुलिस तक मामला उठाया और इसी का प्रतिफल है की अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।
उन्होंने कहा कि हम स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये वोकल फॉर लोकल का अभियान लगातार चला रहे हैं, ऑनलाईन व्यापार के आगे परंपरागत दुकानदारांे को भी अपने आपको टेक्नोलॉजी के माध्यम से बदलना होगा तभी वे चुनौतियों का सामना कर पायेंगे। चैम्बर इसके लिये प्रयासरत है। चैम्बर एआई, स्टार्टअप पर भविष्य में कार्यशालायें आयोजित करने का भी विचार कर रहा है। जमशेदपुर के सतत विकास के लिये में यहां से युवाओं का पलायन रोकना होगा। इसके लिये उच्च शिक्षा, उच्च चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता, सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के जमशेदपुर में स्थापना हेतु चैम्बर प्रयासरत है। इसके लिये 17 शैक्षणिक संस्थाओं को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है, बड़े मल्टीहॉस्पिटल को पत्र लिखा गया है। जमशेदपुर मंे टाटा लीज कमांड एरिया में रजिस्ट्री की शुरूआत जल्द से जल्द हो यह भी चैम्बर की प्राथमिकता में है। हमें अपनी एकजुटता और ताकत बनाई रखनी होगी तभी हम हमारी आवाज बुलंद कर पायेंगे।

इसके उपरांत पिछली आमसभा की कार्यवृति का प्रस्तुतिकरण आमसभा में किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

मानद महासचिव मानव केडिया ने वार्षिक रिपोर्ट आमसभा में रखी और वर्षभर के कार्यों का विवरण दिया तथा बताया कि चैम्बर पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 90 कार्यक्रमों का आयोजन कर उद्योग विकास से संबंधित समस्याओं का निराकरण का प्रयास कर चुका है। रांची जाकर संबंधित विभागों के सचिवों से लगातार मुलाकात चैमबर के द्वारा किया जा रहा है।

कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑडिटेड बैलेंस शीट और खाता-बही को सदस्यों के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पास किया।

तत्पश्चात चारों उपसमितियों के उपाध्यक्ष एवं सचिवों ने अपने विंग से संबंधित प्रस्तावों और संकल्पों को आमसभा में रखा।

व्यापार एवं वाणिज्य के उपाध्यक्ष अनिल मोदी एवं सचिव भरत मकानी ने अपने विंग से प्रस्ताव और संकल्पों को प्रस्तुत करते हुये कहा हम लगातार ऑनलाईन व्यापार के विरूद्ध परंपरागत स्थानीय व्यापारियों को आगे लाने हेतु कार्य कर रहे हैं, ऑनलाईन व्यापार करने वालों के लिये नियम कानून बने इसकी मांग सरकार से की जा रही है। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये दिवाली टेªड फेयर का आयोजन अगले महीने 21-23 अक्टूबर के बीच किया जायेगा। अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। कोल्हान में टेªड कमिश्नर की नियुक्ति का प्रयास हो रहा है। सैरात बाजारों का विकास, व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, कोल्हान में टेक्सटाईल पार्क की स्थापना इत्यादि पर आगे कार्य किया जायेगा।

उद्योग उपसमिति के उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं सचिव बिनोद शर्मा ने भी अपने विंग से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये कहा कि हम टीम भावना के साथ काम कर रहे हैं। कोल्हान में व्यापर के नये अवसर उपलब्ध हो इसके लिये कार्यरत हैं। इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना, एमएसएमई फेसिलेटेशन सेंटर की जमशेदपुर मंे शाखा, रेलवे से संबंधित की बड़ी औद्योगिक इकाई का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निराकरण इत्यादि पर आगे कार्य किये जायेंगे।

वित्त एवं कराधान उपसमिति के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं सचिव अंशुल रिंगसिया ने अपने विंग से संबंधित प्रस्ताव एवं संकल्प प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष ने बताया कि जीएसटी की समस्याओं को लेकर विभाग के बैठक की जा रही है। सरकार ने चैम्बर की मांग कर समाधान स्कीम को लागू किया है। सदस्यों की कर समस्या को लेकर चैम्बर में टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है।

जनसंपर्क एवं कल्याण के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने भी अपने उपसमिति से संबंधित प्रस्ताव एवं संकल्प प्रस्तुत करते हुये कहा कि चैम्बर जन समस्याओं को लेकर कार्यरत है। जमशेदपुर में हवाई अड्डा का निर्माण, रांची से जयपुर के लिये डायरेक्ट हवाई सेवा, जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना, टाटा से राउरकेला राजमार्ग, टाटा से जयपुर सीधी टेªेन सेवा इत्यादि पर चैम्बर आगे प्रयासरत रहेगा।

इस अवसर पर आमसभा के स्कृ्रटनाईजर सीए जगदीश खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया, सुमन नागेलिया, अभिषेक नरेडी, पवन नरेडी, सुभाष लोधा, मोहित मूनका, प्रीमत जैन, अमीष अग्रवाल, अजय भालोटिया, मुकेश मित्तल, विमल अग्रवाल, दिलीप गोयल, आकाश मोदी, किलोल कुमार, नवल किशोर वर्णवाल, दिलीप गोयल, नितेश धूत, राजेश अग्रवाल, सतीश सिंह, ओपी ईनानी, लखन मूनका, संजय शर्मा, रोहित काबरा, अभिषेक काबरा, मोहित साह, मनमोहन खंडेलवाल, भवानीषंकर गुप्ता, चन्द्रकांत जटाकिया, तरूण कुमार सिंह, बिमल लोधा, विकास अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, आनंद तिवारी, जयंत खारा, अमित सरायवाला सहित काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *