सरायकेला टाउन हॉल में झारखंड पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत सारे लंबित मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति डालसा सचिव तौशिफ मिराज, एसडीपीओ चांडिल सुनील कुमार रजवार, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिले के सभी थाना के स्टॉल भी वहां लगाए गए थे कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रो से गायब 117 फोनों को बरामद कर संबंधित व्यक्तियों के सुपुर्द किया गया। फोन पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में पारिवारिक मुकदमे जमीन के मामले से लेकर पुराने मारपीट आदि के मामले की सुनवाई की गई इस कार्यक्रम में कई ऐसे फरियादी आए जो कई सालो से थाने के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उन्हें आज तक कोई भी उत्तर नहीं मिला। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा समन्वय बनती है और लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ता है उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे
Posted inGeneral