जमशेदपुर के मशहूर समाजसेवी तथा सामाजिक संस्था *कोशिश ” एक मुस्कान लाने की”* के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने आज क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए बागुनहातु स्थित कालिंदी बस्ती के युवा खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया ताकि खेल के प्रति अपनी रुचि को वह जारी रख सके। श्री सिंह ने कहा कि हमारे जमशेदपुर में कई ऐसे होनहार युवा है जिनकी खेल के प्रति काफी रुचि है और मौका मिलने पर वह देश का प्रतिनिधित्व भी कर सकते है परंतु आर्थिक कठिनाई उनके मार्ग का बाधा बन जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए यह उनका एक छोटा सा कदम है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में युवाओ को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
Posted inSports