सड़क पर उतरी एसडीओ, कई गाड़ियों की निकाली हवा, कई से वसूला जुर्माना

सड़क पर उतरी एसडीओ, कई गाड़ियों की निकाली हवा, कई से वसूला जुर्माना

Spread the love

JAMSHEDPUR  : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा साकची उपायुक्त कार्यालय के पास तथा बिष्टुपुर मेन रोड, गोपाल मैदान के आसपास नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। साकची और बिष्टुपुर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ एसडीओ ने चलाया अभियान, उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा साकची उपायुक्त कार्यालय के पास तथा बिष्टुपुर मेन रोड, गोपाल मैदान के आसपास नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से पार्क किये गये कई वाहनों के टायर की हवा निकाली गयी तथा कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने कहा कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें. कार्रवाई के डर से नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को भी समझें. सड़क जाम से सभी वर्गों को परेशानी होती है. एंबुलेंस का आवागमन हो या अन्य आकस्मिक सेवाओं के दौरान आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है. शहर को जाम मुक्त रखने में प्रत्येक शहरवासी से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने शहरवासियों से नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करने की अपील की. जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी, यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम व सड़क सुरक्षा की टीम शामिल रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *