सरायकेला : शम्भू मंडल ने ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत गौरांकोच में गणेश के उपलक्ष्य में उपस्थित होकर माँ दुर्गा देवी मंदिर की सीढ़ी निर्माण का नारियल फोड़ कर आधार शीला रखा, साथ में मुख्य रुप से डा0 भुषन मुर्मु, शिक्षक श्री काली दास आदित्य दैव,सुभाष दत्ता, खगेन महतो, रंजित टुडू, फटिक महतो, सुजित दत्ता, जितेन दत्ता, हारू महतो, विनोद मंडल, लालु सोरेन, अभिशेक लोहार, राकेश महतो, निमाई तंतुवाई, छाकु हांसदा,आदि उपस्थित थे।
Posted inGeneral