एक बार फिर से भाजपा नेता विकास सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आड़े हाथों लिया है तथा उनपर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह आये पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन पर बन्ना गुप्ता के बयान पर पलटवार करते हुए विकास सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री यदि बिभीषन है तो रातो रात सपा छोड़ने वाले बन्ना गुप्ता को भी मीर जाफर कहना गलत नहीं होगा।विकास सिंह ने कहा कि झारखंड टाइगर ने पूरे कोल्हान में जेएमएम का परचम लहराया था लेकिन हेमन्त सोरेन ने उनको नीचा दिखाने में पल भर का भी समय नही लिया। पूरे झारखंड को पता है कि जेएमएम में यदि दिशोम गुरु के बाद यदि कोई सबसे बड़ा नेता है तो वह हस चम्पई सोरेन। उन्होंने बन्ना गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समय बन्ना गुप्ता को राजनीति की एबीसीडी भी नही आती थी उस समय सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने उन्हें सपा का दामन देकर उनकी राजनीतिक जीवन को बचाया था।लेकिन चुनाव के ठीक पहले सपा के साथ गद्दारी करके कांग्रेस का हाथ थामने वाले बन्ना गुप्ता को दूसरे पर टिप्पणी करना अशोभनीय है। बन्ना गुप्ता के मीरजाफर वाले किरदार का भुगतान हेमन्त सोरेन और आलमगीर आलम को भुगतान पड़ा
Posted inGeneral