शेयर मार्केट, पार्सल ठग,या फेक कॉल के लालच में ना फसे शहर में जमीन और हवा दोनो तरफ से ठग है तैयार बैठे। यह कहना जमशेदपुर सिटी एसपी का दरअसल जमशेदपुर में साइवर अपराध की टीम के द्वारा एक मामले का खुलासा किया गया है। सिटी एसपी ने बताया की पिछले दिनो शहर के एक व्यक्ति से 55 लाख की ठगी शेयर मार्केट में पैसा बढ़ाने के नाम पर की गई जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता से जांच की और संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन के आधार पर उसका जांच कर उसे अरेस्ट किया गया । जिसका नाम नदीम अंसारी है जो जिला सरायकेला का रहने वाला था वह लोगो के साथ ठगी किया करता था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमशेदपुर में करोडो के साइबर ठगी करने वाला व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद सिटी एसपी ने बताया की आरोपी आई पी ओ जैसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लालच देकर लोगों से लाखों क़ी ठगी किया करता था .जिसकी शिकायत के बाद आरोपी नसीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस का मानना है क़ी आरोपी के एक एकाउंट में 4 करोड़ 21 लाख रुपये क़ी ट्रांसजेक्शन की जानकारी पुलिस को हुई है जिससे पुलिस एकाउंट सीज करने क़ी तैयारी में है.इस मामले में एक अन्य आरोपी भी है जों फरार है.साइबर थाना में यें शिकायत के बाद पुलिस ने करवाई क़ी है वही एक अन्य व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश जारी है।