अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा। यह उत्सव 10, 11 व 12 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति दिन और रात के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार, इस बार द्वादशी तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है, जबकि 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी। इस तिथि के महत्व को ध्यान में रखते हुए उत्सव का आयोजन प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में करने का निर्णय लिया गया है।
इस तीन दिवसीय उत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिन में खास उत्सव होंगे और रात में कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. यह आयोजन निश्चित रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को ऐतिहासिक और भव्य बनाएगा।