इस बार रक्षाबंधन को लेकर भाई बहनों में कई तरह के असमंजस है जिसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। आइये जानते है रक्षाबन्धन की शुभ मुहूर्त के बारे में
दरअसल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को 3:04 बजे से प्रारंभ हो रही है जो रात्रि 11:55 तक रहेगी। ऐसे में रक्षाबंधन 19 अगस्त को ही मनाई जाएगी।
जाने कब से कब तक रहेगी भद्रा
रक्षाबन्धन पर भद्रकाल 19 अगस्त की रात 2:21 से लगेगी जिसका प्रभाव दोपहर 1:30 बजे तक रहने वाला है। अतः रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे के बाद से ही होने वाला है। हलांकि इस भद्र काल का रक्षाबंधन का कोई विशेष प्रभाव नही देखने को मिलेगा क्योंकि चंद्रमा की स्थिति मकर राशि मे होने के कारण भद्रा का निवास पताल लोक में रहने वाला है। इस स्थिति में पृथ्वी पर होने वाले कोई भी शुभ कार्य बाधित नही होंगे।
इस बार रक्षाबन्धन के दो शुभ मुहूर्त है
पहला मुहूर्त – रक्षाबन्धन पर राखी बांधने का पहला मुहूर्त दोपहर 1:46 से शाम के 4:19 बजे तक रहेगा
दूसरा मुहूर्त : इसके अलावा शाम के समय प्रदोष काल मे भी आप राखी बांध सकते है जिसका शुभ समय शाम के 6:56 बजे से रात्रि के 9:07 बजे तक रहेगा।