मानगो थानांतर्गत जवाहर नगर के रोड नम्बर 15 स्थित ब्रम्हा पथ निवासी पप्पू सिंह की टेम्पो पर चोरो ने बीती रात हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पप्पू सिंह को तब हुई जब वो प्रतदिन की तरह काम पर जाने के लिए 5 बजे निकले परन्तु घर के सामने टेम्पो गायब देखा। इसके बाद उसने टेम्पो गायब होने के8 सूचना मानगो के भाजपा नेता विकाश सिंह को दी जिसके बाद विकाश सिंह फौरन मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा ली। घर के चारो ओर सीसीटीवी लगे होने के बावजूद इस तरह की घटना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। अब पप्पू के सामने घर के गुजारा करने की समस्या आ पड़ी है क्योंकि वो टेम्पो चलाकर ही अपने परिवार का जीवन यापन करता था। विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थानाप्रभारी को दी और टेम्पो के बरामदगी की बात कही
Posted inGeneral