भारत सेवाश्रम संघ (दाबांकी) मनाने जा रही है श्री श्री मां जगधात्री पूजा की सिल्वर जुबली, सफल आयोजन हेतु हुई पहली बैठक।

भारत सेवाश्रम संघ (दाबांकी) मनाने जा रही है श्री श्री मां जगधात्री पूजा की सिल्वर जुबली, सफल आयोजन हेतु हुई पहली बैठक।

Spread the love


ज्ञात रहे विगत पच्चीस वर्षों से पूर्ण भक्ति एवं भव्यता के साथ सफलता पूर्वक चली आरही श्रीश्री मां जगधात्री पूजा की भारत सेवाश्रम संघ (दाबांकी) का ये पच्चीस वां वर्ष है। पीड़ितों के सेवा के साथ साथ शिक्षा एवं संस्कृति के संरक्षण में भी उक्त संघ के दाबांकी शाखा की एक अलग पहचान है। शक्ति उपासना के माध्यम से आध्यात्मिकता को आगे बढ़ाना इनकी सतत प्रयास है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी कड़ी में मां जगधात्री पूजा को एक भव्य उत्सव के रूप देने एवं हर बार की भांति इस बार भी पूर्ण जन समर्थन भक्ति सहयोग के साथ भव्यता पूर्ण सफल संपन्न हेतु पांच अक्तूबर को पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के अध्यक्षता में सोनारी से आए हुए जयदेव महाराज एवं आश्रम के संचालक रोबिन महाराज के उपस्थिति में भक्त जनों के एक बैठक संपन्न हुआ। बैठक में कलश स्थापना से लेकर विसर्जन तक हरेक कार्यक्रम को सफल बनाने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कि गई।
ज्ञात रहे इस बार आगामी दिनांक – 09/10/2024 को मां की मंगल कलश की स्थापना होगी। दिनांक – 10/10/2024 को शुभ सप्तमी,अष्टमी,नवमी की पूजा होगी तथा दिनांक- 11/10/2024 को विसर्जन होगी। इसी बीच प्रथम रात्रि एवं द्वितीय रात्रि को सबर नगर एवं दाबांकी आश्रम विद्यालय के विद्वार्थीओं के अलावे दोनों रात्रि व्यापी बांग्ला एवं आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन कि गई है। बैठक में आश्रम के कर्णधार रोबिन महाराज द्वारा अनुष्ठान को सफल बनाने हेतु हर वर्ष की भांति निकटतम हर गांव के सभी भक्त जनों से तन मन धन के साथ सहयोग की अपील कि गई साथ ही पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा सभी स्वेच्छा सेवी, समाज सेवी एवं भक्त जनों से अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ “सिल्वर जुबली” वर्ष की ये कार्यक्रम को हर प्रकार की सहयोग के माध्यम से महोत्सव के रूप में सफल बनाने की अनुरोध कि गई।
आज के बैठक में सोनारी से आए हुए जयदेव महाराज, आश्रम संचालक रोबिन महाराज, पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल, दाबांकी ग्राम प्रधान माधा हंसदा, श्यामल मार्डी, अश्विनी मंडल, कृष्ण मंडल, जगबंधु पाटबांधा, चुनाराम सबर, रोबिंद्र भकत, कालीपद सरकार, खयरा मुंडा,डॉ. समरेश, लक्ष्मी महाली, मामोनी मंडल, दीपा हंसदा, विधान हंसदा, हीरा किस्कू आदि अनेकों भक्त जन उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *