वरिष्ठ भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने भालूबासा शीतला मंदिर के समीप चाय की चुस्कियों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों से विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के क्रम में लोगों ने स्थानीय समस्याओं से भाजपा नेता को अवगत कराया।
लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हुए अभी हाल में शिव शंकर सिंह ने जनसंपर्क के कार्यक्रमों में तेजी लाई है। इसी क्रम में, शिव शंकर सिंह का जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के अलग अलग जगहों में दिन प्रतिदिन चाय के बहाने लोगों से मिलना और स्थानीय समस्याओं से अवगत होने का सिलसिला जारी है।