आज भाजपा नेता गणेश महाली ने वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर राजनगर के कुनाबेड़ा चौक में उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेता ने माल्यर्पण के बाद उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
गणेश महाली ने इसके बाद झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार युवाओ को छलने का कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने शहीद निर्मल महतो की शहीद बेदी से खड़े होकर झारखंड के लाखों युवाओ से 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परंतु सब एक सपना साबित हुआ। उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार के बने हुए 5 साल हो गए लेकिन सरकार द्वारा किये हुए एक भी वादे अभी तक जमीन पर नही उतरे है