आज भाजपा जुगसलाई मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही इन समस्याओं के निदान के लिए मांग भी की ताकी जनता को इन समस्याओं से राहत मिले। हेमेंद्र जैन ने बताया कि जुगसलाई में जगह जगह कचड़ों का अंबार है। बजबजाती नालियां तथा मच्छरों का प्रकोप क्षेत्र में काफी ज्यादा है जिससे लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो रहे है। इसी के निराकरण के लिए आज एक ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। इसके अलावा क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग की व्यवस्था की भी मांग की गई तथा छोटे बड़े नालियों की सफाई के लिए भी ध्यान आकृष्ट कराया गया ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके। साथ ही श्रावण मास को देखते हुए मन्दिरों की साफ सफाई के लिए भी मांग की गई ताकी पूजा करने आये श्रद्धालुओं को किसी तरह की भी परेशानी न हो। इसके अलावा कालीस्थान रोड में जल निकासी हेतु नाली का निर्माण, गौरीशंकर रोड बत्तीबाई ट्रांसफार्मर नाली के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने एवं सफीगंज मोहल्ला वाली गली में फेबर्स ब्लॉक से बने रोड पाइप लाइन बिछने के कारण टूटे रोड की मरम्मतीकरण का कार्य, गौशाला नाला रोड में नाला के पास तलवट में कचरे का अंबार की सफाई का कार्य, गणगौर स्वीट्स के पास बरसात के पानी का जमाव के निराकरण सहित अन्य समस्याओं के निदान की मांग की । कार्यपालक पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सभी समस्याओं को सुना और कहा कि जुगसलाई का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है, वे जल्द से जल्द उन समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, चंद्रशेखर दास, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, पिंटू सैनी, ओमप्रकाश पाठक, विजय शर्मा, विकास सिंह, अनूप खां, अनिकेत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Posted inGeneral