बांस के खंभे से सहारे दौड़ी है बिजली की, तार जान हथेली में रखकर जीवन जी रहे हैं मानगो कुमरूम बस्ती के लोग।बड़ी घटना घटने का इंतिजार कर रहा है बिजली विभाग

बांस के खंभे से सहारे दौड़ी है बिजली की, तार जान हथेली में रखकर जीवन जी रहे हैं मानगो कुमरूम बस्ती के लोग।बड़ी घटना घटने का इंतिजार कर रहा है बिजली विभाग

Spread the love


मानगो के कुमरुम बस्ती में बिजली के तार बांस में खंभे में दौड़ने से भय के साए में जी रहे मानगो कुमरूम बस्ती के लोगों ने सारे दरवाजे खटखटाने के बाद भी जानलेवा समस्या से निजात नहीं मिल पाने के बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुलाकर समस्या से अवगत कराते हुए बताया की कई वर्षों से पूरे मोहल्ले में बिजली के तार बांस के खंभे में दौड़े हुए हैं बगल के गली में भी स्थिति यही थी पिछले वर्ष बांस टूट कर गिर जाने के कारण दो बच्चे बिजली के झटके से घायल हो गए थे उसके बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाया था जिसके बाद बांस का खंभा हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया गया था सीमेंट के पोल लगाते समय मौके में मौजूद बिजली विभाग के अफसरों ने कहा था कि जितने भी बांस के खंभे हैं लगे हुए हैं सारे को बदलकर सीमेंट का खंभा लगा दिया जाएगा लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है स्थानीय महिला कमला देवी ने बताया कि पूरे मोहल्ले के लोग स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में जाकर इस जानलेवा समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई थी लेकिन केवल आश्वासन मिला था समस्या से निजात आज तक नहीं मिला । कमला देवी का कहना है जब तक किसी की अर्थी मोहल्ले से नहीं निकलेगी तब तक विभाग और विधायक नहीं जागेंगे महिलाओं ने कहा की व्यवस्था से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है लोग जान हथेली में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जहां रसूखदार और पैसे वाले लोग रहते हैं वहां सभी की नजर पहले पड़ती है और जो झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती है वहां अधिकारी भगवान के भरोसे लोगों को जीवन यापन करने पर छोड़ देते हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा स्थिति नहीं बदली सीमेंट का पोल नहीं लगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । विकास सिंह ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को देते हुए संज्ञान लेने की बात कही मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,अमूल्य महतो,विजय महतो, लक्ष्मी महतो,कमला देवी ,साधना महतो ,रामजी शर्मा ,नीलम सिंह,जोशना सिंह ,राखी सिंह ,प्रीति सिंह ,प्रियंका देवी, एंजेला शर्मा ,नंदकिशोर साव,
चांद मुनि मंडी, संदीप शर्मा सहित बस्तीवासी उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *