मानगो के कुमरुम बस्ती में बिजली के तार बांस में खंभे में दौड़ने से भय के साए में जी रहे मानगो कुमरूम बस्ती के लोगों ने सारे दरवाजे खटखटाने के बाद भी जानलेवा समस्या से निजात नहीं मिल पाने के बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मोहल्ले में बुलाकर समस्या से अवगत कराते हुए बताया की कई वर्षों से पूरे मोहल्ले में बिजली के तार बांस के खंभे में दौड़े हुए हैं बगल के गली में भी स्थिति यही थी पिछले वर्ष बांस टूट कर गिर जाने के कारण दो बच्चे बिजली के झटके से घायल हो गए थे उसके बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाया था जिसके बाद बांस का खंभा हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया गया था सीमेंट के पोल लगाते समय मौके में मौजूद बिजली विभाग के अफसरों ने कहा था कि जितने भी बांस के खंभे हैं लगे हुए हैं सारे को बदलकर सीमेंट का खंभा लगा दिया जाएगा लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है स्थानीय महिला कमला देवी ने बताया कि पूरे मोहल्ले के लोग स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में जाकर इस जानलेवा समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई थी लेकिन केवल आश्वासन मिला था समस्या से निजात आज तक नहीं मिला । कमला देवी का कहना है जब तक किसी की अर्थी मोहल्ले से नहीं निकलेगी तब तक विभाग और विधायक नहीं जागेंगे महिलाओं ने कहा की व्यवस्था से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है लोग जान हथेली में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जहां रसूखदार और पैसे वाले लोग रहते हैं वहां सभी की नजर पहले पड़ती है और जो झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती है वहां अधिकारी भगवान के भरोसे लोगों को जीवन यापन करने पर छोड़ देते हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा स्थिति नहीं बदली सीमेंट का पोल नहीं लगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । विकास सिंह ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को देते हुए संज्ञान लेने की बात कही मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,अमूल्य महतो,विजय महतो, लक्ष्मी महतो,कमला देवी ,साधना महतो ,रामजी शर्मा ,नीलम सिंह,जोशना सिंह ,राखी सिंह ,प्रीति सिंह ,प्रियंका देवी, एंजेला शर्मा ,नंदकिशोर साव,
चांद मुनि मंडी, संदीप शर्मा सहित बस्तीवासी उपस्थित थे ।
Posted inGeneral