बहरागोड़ा के लोकनायक जयप्रकाश भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 205 युनिट रक्त संग्रहित। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने भी किया रक्तदान

बहरागोड़ा के लोकनायक जयप्रकाश भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 205 युनिट रक्त संग्रहित। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने भी किया रक्तदान

Spread the love

बहरागोड़ा। आज बहरागोड़ा के लोकनायक जयप्रकाश भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा और महिला कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 205 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। खास बात यह रही कि लगभग दो दर्जन रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षड़ंगी और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी द्वारा लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कुणाल षड़ंगी ने भी रक्तदान कर इस कार्य में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर कुणाल षड़ंगी ने कहा,”रक्तदान महादान है। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।रक्तदान से कोई बीमारी नहीं होती है। ग्रामीण इलाकों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इन भ्रांतियों को दूर करें और अधिक से अधिक युवा आगे आकर रक्तदान करें।

शिविर में रक्तदान करने वालों में महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली। आयोजनकर्ताओं ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिब डॉ बिनी षड़ंगी,चंडीचरण साव, सुदीप पटनायक, तपन ओझा, सागीर हुसैन, संजय शुक्ला, अर्जुन पूर्ती,आकाश कर, शांतनु नायक,सत्यकिंकर पाल, पंचानन मुंडा, बिजली आलम, सीमांत होता, हुकुम महतो,मदन घटवारी, रंजीत बाला, दीपक बारिक, अभिजीत दास समेत सैकडों लोग मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *