पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा के दूसरे दिन पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने बाबा तिलका मांझी को माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया।
आज यह यात्रा माटियाबांधी, मालकुंडी, सोनाहातु और बड़ीकानपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में गई। यह यात्रा 8 से 28 सितंबर तक चलने वाली है और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत तक पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान कुणाल षड़ंगी ने जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान भी किया। घाघरा गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट टावर लगाने के लिए NOC नहीं दे रहा है। कुणाल ने जिला वन पदाधिकारी से बात की। उन्होने कहा ग्रामीण केस को कंपाउंड करवाने का आग्रह पत्र दें तो विभाग जल्द ही NOC निर्गत करेगा।
गांव के लोगों ने राशन लेने के लिए 6-7 किलोमीटर दूर राशन लेने जाने की समस्या को भी साझा किया। कुणाल ने विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी से बात कर घाघरा गाँव में राशन दुकान खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया।
मालकुंडी में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली न होने की समस्या को उठाया। कुणाल षड़ंगी ने तुरंत सिविल सर्जन से बात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
बड़ीकानपुर में सड़क निर्माण न होने के कारण लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी की बात भी ग्रामीणों ने साझा की। कुणाल ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव मे जिन पर जनता ने भरोसा किया था विशेष तौर पर चाकुलिया प्रखंड के लोगो ने उस विश्वास को पिछले चार सालों में चकनाचूर कर दिया गया है।
कुणाल षड़ंगी ने कहा कि यहां के स्थानीय प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियां निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं, जिसके कारण जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा, हमारी यह यात्रा बदलाव की शुरुआत है, और जनता की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी।
इस यात्रा के दौरान कुणाल षड़ंगी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी अन्य कई जनसमस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
यात्रा के दौरान, कान्हूराम हाँसदा, सुभेंदु महतो, गोपाल पातर,मोहन मिश्रा, कैलाश सिंह, बीरबल गिरी, मोहित महतो,देवेन महतो, राम मुर्मू, सूरज सिंह, राजेंद्रनाथ सिंह, बसंता नायक, धुर्बा बाग, रतिकांता बाग, पुलिन नायक, गोपाल पातर, रामचंद्र सिंह, राजू मुर्मू, लीचु सोरेंन, झुरी महतो और बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए।