परसुडीह थानांतर्गत मुख्य मार्ग स्थित तारा माँ मन्दिर के पास सुमित्रा बेरा नामक महिला के घर मे अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते इसकी भयावह लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और सारा घर धु धु कर जल गया। घटना की सूचना मिलते ही सुमित्रा बेरा अपने घर पहुंची और आसपड़ोस के लोगो की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। इधर घटना की सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंच गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सुमित्रा बेरा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर गई थी तभी उन्हें आग लगने की सुचना मिली और वह भागे भागे अपने घर पहुंची। घटना की सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।हालांकि आगज़नी की इस घटना में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है।
Posted inGeneral