बिस्टुपुर पुलिस द्वारा धतकीडीह से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। बिस्टुपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर धतकीडीह मस्जिद के पीछे छापेमारी कर ये मांस बरामद किया है। हालांकि मांस कारोबारियों को इसकी भनक पहले ही मिल गई थी इसलिए वे माल छोड़कर मौके से फ़रार हो गए।
बिस्टुपुर थाना के एसआई सूरज कुमार के बयान पर 7 लोगो के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गई है जिनके नाम क्रमशः सरफराज कुरैशी, जावेद कुरैशी, रियाज कुरैशी, जैनुल हक , ताज कुरैशी, रिजवान कुरैशी है
Posted inUncategorized