शनिवार को खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरायकेला फूड इंसपेक्टर अदिति सिंह ने कांड्रा के विभिन्न दुकानों पर छापा मारकर उसके दुकानों में बनने वाले खाध सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान गुणवत्ता में कई तरह की त्रुटियां पाई गई। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर अदिति सिंह ने बताया कि गुणवत्ता को लेकर इस क्षेत्र के लोगो की लगातार उनके पास शिकायते आ रही थी जिसके मद्देनजर आज कांड्रा के कई दुकानों में आज खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता की जांच की गई और इन समानो को जब्त कर इनके सैम्पल को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसके अलावा इनके दुकानों के एफएसएसएआई पंजीकरण की भी जाँच की गई। उन्होंने समानो की हॉलमार्क की भी जांच की। उन्होंने दुकानदारों से गुणवत्ता बनाये रखने की अपील की साथ ही हिदायत दी कि वे जल्द से जल्द अपने दुकानों का निबंधन करवा लें। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत जल्द जागरूक अभियान भी चलाये जाएंगे
Posted inGeneral