टाटा स्टील ने अब नया फरमान जारी करते हुए या आदेश निर्गत किया है की उसके द्वारा संचालित क्लबहाउस की बुकिंग करने वाले अब अपने मन मुताबिक टेंट हाउस का चयन नहीं कर सकते हैं उन्हें क्लब हाउस के साथ जुड़े टेंट वालों को ही अपना काम देना होगा टाटा स्टील की इस तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है उनका कहना है कि क्लब हाउस बुकिंग करवाने वालों को यह स्वतंत्रता मिलनी चाहिए कि वह अपना टेंट का काम किससे करवाये। संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि यह संस्था करीब 50 वर्ष पुरानी है और इसमें 1200 से ज्यादा लोग जुड़े हैं अभी तक लोगों को यह स्वतंत्रता थी कि वह अपना टेंट का काम अपने मनपसंद लोग से करवा सकते थे लेकिन टाटा स्टील ने अपने चहेते लोगों को काम दिलवाने के लिए उनके रोजी रोटी पर लात मारने का कार्य किया है यदि टाटा स्टील अपना यह फरमान वापस नहीं लेती है तो संस्था इसका पुरजोर विरोध करेगी और आंदोलन के लिए मजबूर होगी
Posted inUncategorized