हेमंत सोरेन सरकार ने छात्रों के लिए गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना शुरू की है. ताकि उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में पैसा बाधक बाधक न बने. इसके लिए सरकार आपको 15 लाख रुपये तक का लोन देगी. इसमें से 4 लाख रुपये तो आपको बिना किसी ब्याज के मिलेंगे. हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. इसमें आपको बहुत ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी.
किन किन दस्तावेजों कि होगी ज़रूरत
हेमंत सरकार द्वारा लागू गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको कई दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी. इसमें आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
जो भी छात्र गुरू क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके लिए अगली विंडो खुलेगी जहां आपको मांगी गयी जानकारी सही सही भरना होगा. सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12 वीं तक की पढ़ाई होना अनिवार्य है.
नियमों में की गयी थोड़ी सी बदलाव
अब इस अर्हता लाभ लेने के लिए नियमों में थोड़ी से बदलाव की गयी है. अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा लेने के लिए पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है तो भी वह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेगा. इसके लिए उसे सिर्फ पूर्व का लोन बंद कर संबंधित बैंक से एनओसी प्राप्त करना होगा. इसके बाद उसे उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक ऋण मिल सकेगा.