एक बार फिर से जीएसएससी सीजीएल की परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन लोहरदगा एसपी की सूझबूझ से बदमाशो के मंसूबो पर पानी फिर गए। आपको बता दें कि परीक्षा को प्रभावित करने की साजिश करते हुए धनवाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो एटीएम, ब्लेंक चेक और 21 लड़कों की लिस्ट मिली है। मामले की जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि लोहरदगा एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें जानकारी दी कि धनबाद में दो लड़के जीएसएससी की परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकेबाद धनवाद एसएसपी द्वारा एसडीपीओ के अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने योजनबद्ध तरीके से छापेमारी करते हुए झरिया थानाक्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार युवको में एक बिहार के जहानाबाद के रहने वाला है जबकि दूसरा युवक बोकारो के गोमिया का है। एसएसपी ने बताया कि छानबीन के दौड़न लड़को के पास से तीन एटीएम कार्ड, तीन ब्लेंक चेक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पकडाए युवको के पास से एक लिस्ट भी मिली है जिनमे 21 लड़को के नाम और परीक्षा केंद्र के नाम अंकित है। धनबादएसएसपी ने बताया कि इस पूरे षड्यंत्र के मास्टरमाइंड को धर दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।
Posted inGeneral