जमशेदपुर में 273 पंडाल, तीन करोड़ रुपए से जगमग हुआ माता का दरबार, एक पंडाल पर औसत 1.5 लाख खर्च

जमशेदपुर में 273 पंडाल, तीन करोड़ रुपए से जगमग हुआ माता का दरबार, एक पंडाल पर औसत 1.5 लाख खर्च

Spread the love

जमशेदपुर. शहर में इस बार 273 पूजा पंडाल बने हैं, इनमें 200 पंडालों में प्रकाश सज्जा की गई है। औसतन एक पंडाल पर लाइटिंग में 1.50 लाख रुपए खर्च किए गए। इस तरह करीब तीन करोड़ रुपए से प्रकाश सज्जा की गई है। स्थानीय और पश्चिम बंगाल के कारीगरों की खूबसूरत कारीगरी का आकर्षण ऐसा है कि हर कदम पंडालों की ओर बढ़ रहे हैं। विद्युत सज्जा में प्रतिस्पर्धा के कारण हर पंडाल अपनी सजावट से एक-दूसरे को मात देने में लगे हैं।

1) लाइटिंग पर तीन करोड़ रुपए खर्च

पूजा समितियों के अनुसार इस बार लाइटिंग पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए हैं। छोटे बल्ब से लेकर लेजर व एलईडी लाइट दुधिया रोशनी बिखेर रही हैं। बड़े-बड़े कट आउट और रंगीन बल्बों से बने गेट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। लाइट से कहीं कार्टून बनाया गया है तो कहीं थीम पर आधारित सज्जा की गई है। आदित्यपुर यूथ स्पोर्टिंग क्लब, काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब, सिदगोड़ा, भुइयांडीह, टुइलाडुंगरी, सोनारी, बागबेड़ा में इससे दो से चार गुना राशि खर्च की गई है। इस साल बिजली की खपत बढ़ी है, लेकिन एलईडी लाइट के इस्तेमाल से खर्च में कमी आई है।

पूजा समितियों ने पंडालों की खूबसूरत सजावट की है। कई पंडालों में लाइटिंग से देश के चर्चित मंदिर व स्मारकों का स्वरूप दिया गया है। जयराम यूथ स्पोर्ट्स के पूजा पंडाल में इस तरीके से लाइट लगाई गई है कि उसकी रोशनी कोने-कोने पर पड़ रही है। काशीडीह दुर्गापूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण विद्युत सज्जा है। लाइटिंग के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश, कहीं विश्व शांति का पैगाम, कहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है तो कहीं फूल, कार्टून और रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाई गई हैं।

जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, आदित्यपुर 8 लाख
सेंट्रल भुइयांडीह एरिया दुर्गापूजा कमेटी 5 लाख
श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, बागबेड़ा रोड नंबर 4 4 लाख
ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब काशीडीह, साकची 3 लाख
श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति सिदगोड़ा 2.50 लाख
श्री मां दुर्गापूजा कमेटी, ठक्कर बाबा क्लब, धातकीडीह 2 लाख
श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति टुइलाडुंगरी 2 लाख
श्री दुर्गापूजा समिति, एग्रिको क्लब हाउस 1.50 लाख
पूर्वांचल पूजा कमेटी, टेल्को 1.50 लाख
श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, न्यू रानीकुदर कदमा 1.50 लाख

(स्रोत-पूजा समितियों के आधार पर अनुमानित खर्च)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *