बारियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत जबरा ग्राम में बीते छह माह से जल मिनार खराब पड़ा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे वे खुले कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीण गंगा सिंह, विशुनदेव सिंह, राजेश सिंह, रंजीत सिंह, रविंद्र सिंह, सुजित सिंह, ज्योतिष सिंह, प्रमोद सिंह, चंदन सिंह, कौशल सिंह, सुमन सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि डिएमएफटी मद से निर्मित इस जल मिनार के खराब होने की शिकायत कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से कर चुके हैं। लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं कराया गया है।जल मिनार के खराब होने के कारण गांव के कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। जल संकट के कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द जल मिनार की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके।
Posted inGeneral