बानेश्वर महतो /चांडिल:मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत स्वीकृत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के धुनाबुरु पंचायत के रायडीह से जुरगु के बीच कुउम घाट में पलना नाला पर पुल निर्माण व हेंसाकोचा पंचायत के रांगाडीह से पारसीडीह के बीच पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा रायडीह से जुरगु के बीच कुउम घाट में 3 करोड़ 31 लाख रुपये व रांगाडीह से पारसीडीह के बीच 2 करोड़ 36 लाख रुपये कि लागत से पुल का निर्माण होगा। विधायक ने कहा दोनों पुलों का निर्माण ग्रामीणों का बरसों पुराना मांग था जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा दोनों पुल का निर्माण होने से दर्जनों गांव के लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। विधायक ने पुल निर्माण करने वाले संवेदक को पुल का निर्माण स समय व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सविता मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी, सुधीर किस्कु, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, मातकाम डीह मुखिया सुकलाल मांझी, चौका मुखिया कुनाराम मांझी, खुंटी मुखिया सुकराम टुडू, बुद्धेश्वर सिंग मुंडा, कुनाराम मांझी, सुदामा हेंबब्रम, राहुल वर्मा, पोशुपती महतो, लोम्बदर महतो, अरुण महतो, भादरू सिंह मुंडा, बैद्यनाथ टुडू,समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Posted inGeneral