जमशेदपुर: सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सह क्रीड़ा भारती के प्रांत (झारखंड) उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह द्वारा धतकीडीह मेडिकल बस्ती के युवा खिलाड़ियों के बीच टी शर्ट सेट और फुटबॉल का वितरण किया गया।।
शिव शंकर सिंह ने कहा ” खेल संसाधनों का आभाव युवाओं के कौशल को चुनौती नहीं दे सकती। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिले इसलिए निरंतर खेल सामग्री उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, युवाओं को बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए नियमित प्रयास भी किए जा रहे।
मौके पर, शाहरुख मल्लिक, विशाल मुखी, अभय मुखी, चिराग मुखी, साहिल बेहरा और कई लोग उपस्थित रहे।