देश के चर्चित शिक्षक खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम पुलिस ने भीड़ के बीच से पुलिस खान सर को पटना के गर्दनीबाग थाने लेकर गई। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। खान सर को पुलिस कस्टडी में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है।
एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया था। उन्हें बार-बार बोला थाना से जाने को जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे। हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनायद है। दरअसल, बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया।
छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे।
छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज
इससे पहले अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। बीपीएससी परीक्षा के लिए ‘एक शिफ्ट, एक पेपर’ की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाएं जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।