ईचागढ़-सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में आपदा से पीड़ित विस्थापितों के साथ विधायक सविता महतो कि उपस्थिति में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदीयार ने बैठक कर समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में विस्थापितों ने अपना आप बीती जिला प्रशासन व विधायक के समक्ष रखा ।विस्थापितों ने जबरजस्त ढंग से अपनी मांगों को रखा । वहीं विस्थापित परिवारों के बीच आपदा राहत कीट का वितरण किया गया। विस्थापितों ने डैम का पानी नहीं पहुंचने वाले विस्थापित गांवों में आबुआ आवास,पीएम आवास का लाभ देने, आपदा प्रबंधन से क्षति का मुआवजा देने, विस्थापितों को संपूर्ण पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी आदि का मांग किया। वहीं बीना पूर्व सुचना के चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ाकर गांवों को डुबाने को लेकर लोगों ने गुस्सा का इजहार भी किया। वहीं उप विकास आयुक्त ने सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने पीड़ितों का आपदा से क्षति का आकलन कराने और विस्थापितों के मांगों को उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। आपदा पीड़ितों के बीच चावल ,तीरपाल आदि राहत कीट का वितरण किया गया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि आपदा से लोगों को बहुत क्षति हुई है। उड़ीसा का डैम से भी पानी छोड़ा गया था, वहां भी सरकार की ओर से बात कर डैम का गेट बंद कराया गया। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम का भी सभी गेटों को खोलवाया गया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के भावना के साथ हमेशा हम तत्पर है और जल संसाधन मंत्री से भी बात कर विस्थापितों के मुद्दा पर मांग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद वीपक्ष द्वारा सरकार को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है, हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया। फिर भी सरकार हर व्यक्ति के लिए काम किया और विस्थापितों के लिए कोशिश किया जा रहा है।मौके पर ,बीडीओ सत्येन्द्र पासवान, 20 सुत्री उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा,काबलु महतो सहित सैकड़ों विस्थापित उपस्थित थे।
Posted inGeneral