जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पुराने और कंडम पड़े समानो को बेचा जा रहा है जिसका टेंडर प्रेमलता इंटरप्राइजेज को मिला है। सुक्रवार को कम्पनी के मालिक अमित तिवारी द्वारा पुराने स्क्रैप समानो को ट्रक में लोड कराया जा रहा था। तभी वहाँ पड़े 8 जम्बो सिलेंडर को भी स्क्रैप बताकर ट्रक में लोड करवा दिया गया। जब इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक रविन्द्र कुमार को मिली तो उन्होंने फौरन सिलेंडर को वापस रखने का आदेश दिया। कर्मचारियों के अनुसार सभी सिलेंडर 6 महीने पुराने है लेकिन रखरखाव के आभाव में उसके ऊपरी परत में जंग लग गए है।
Posted inUncategorized